दिल्ली में जुटेंगे 50 देशों के प्रतिनिधि

देश की राजधानी में विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्तरीय बैठक आज से

नई दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी में 19-20 मार्च विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भारत की मेजबानी में हो रही यह दो दिवसीय अनौपाचारिक बैठक मुक्त और बेबाक चर्चा को बढ़ावा देगी, जिससे बड़े मुद्दों का राजनीतिक हल निकालने का रास्ता मिल पाएगा। बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली को मजबूत बनाना और उसकी सुरक्षा कभी इतनी महत्त्वपूर्ण नहीं थी जितना कि आज के समय में है। डब्ल्यूटीओ भी प्रणालीगत चुनौतियों से जूझ रहा है, खासकर इसका विवाद निपटारा केंद्र अधिक दबाव में है। बैठक में कई विकसित और विकासशील देश हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इस बैठक में पड़ोसी देश पाकिस्तान शामिल नहीं हो रहा। भारत में अपने राजनयिकों के कथित उत्पीड़न के विरोध में पाकिस्तान डब्ल्यूटीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग नहीं लेगा। भारत ने डब्ल्यूटीओ की अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री परवेज मलिक को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था और पाकिस्तान ने पिछले महीने यह निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया था लेकिन उसने बाद में बैठक में शामिल होने से  इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि ब्यूनर्स आयर्स में डब्ल्यूटीओ के 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में बातचीत निष्फल होने से भारत सहित विकासशील देशों को निराशा हुई थी। चार दिवसीय यह बैठक बिना किसी मंत्रिस्तरीय घोषणा या बिना किसी ठोस परिणाम के ही समाप्त हो गई थी।