दुगाना में एक हफ्ते बाद पानी, लोग परेशान

 पांवटा साहिब —आईपीएच मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत पड़ने वाले कई गांवों में गर्मियों की दस्तक शुरू होते ही पेयजल समस्याएं उभरने लगी है। इनमें से ज्यादातर गांव गिरिपार क्षेत्र के हैं, जहां पर अधिकतर स्थानों पर व्यवस्था के अभाव में जनता पानी के लिए तरस रही है। इनमें गिरिपार क्षेत्र के गांव दुगाना में आजकल पीने के पानी की किल्लत सामने आ रही है। यहां पर उठाऊ पेयजल योजना की मेन लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण ग्रामीणों को नियमित तौर पर पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आधे गांव में पीने के पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है। कई घरों को एक सप्ताह बाद पानी मिल रहा है। विभाग के कर्मचारी हालांकि योजना की पाइप लाइन की लीकेज पता करने में जुटे हुए हैं, लेकिन फिर भी पूरे गांव में पानी का असमान वितरण हो रहा है। गांव के निचले छोर पर रहने वाले ग्रामीण शांति राम पुंडीर, इंद्र सिंह पुंडीर, मामराज पुंडीर, माया राम पुंडीर, प्रताप पुंडीर, सुनील पुंडीर आदि ने बताया कि गांव के उपर के हिस्से में पानी लगातार आता है, लेकिन उनके एरिया में तीसरे-चौथे दिन उन्हें पानी मिल रहा है और वह भी नाममात्र का। विभाग के कर्मचारी असमान पानी का वितरण कर रहे हैं जो ठीक नहीं है। इसके खिलाफ ग्रामीण आवाज उठाएंगे। कालोनी के लोगों का कहना है कि यहां पर आम जनता को पानी नहीं मिल रहा है और कई लोगों के हर 500 मीटर के दायरे में बोरवेल करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भी कई स्थानों से पीने के पानी की दिक्कतें उभरकर सामने आई हैं। उधर, इस बारे आईपीएच मंडल पांवटा के अधिशाषी अभियंता अश्वनी धीमान ने कहा कि वह सभी उपमंडलों का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि गर्मियों में किसी भी गांव को पीने के पानी की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।