दूरसंचार-बिजली के क्षेत्र में ज्यादा दिक्कतें

बंगलूर — कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि दूरसंचार और बिजली के क्षेत्रों में संप्रग सरकार की नीतियों में दुर्भावनापूर्ण बदलाव किए जाने के कारण इन दोनों क्षेत्रों से किसी भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में एनपीए समस्या अधिक हुई है। उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि दूरसंचार पर कैग रिपोर्ट में काफी बढ़ा-चढ़कर बातें कही गई थीं। कोयला पर कैग रिपोर्ट महज कुछ मामलों पर केंद्रित थी, लेकिन तब सभी 212 कोयला खानों (का आबंटन) रद्द कर दिया गया। मैं समझता हूं कि हम व्यापार की समस्या को व्यापार की समस्या की तरह संभाल नहीं पाए।