देहरियां दंगल में चैलेंज पर फाइट

समीरपुर में छह को होगी लाखों की इनामी राशि के लिए पहलवानों की छिंज

गगल – प्रदेश के बड़े दंगलों में शुमार शमीरपुर देहरियां छिंज इस बार हटकर होगी। कई मुकाबले सीधे चैलेंज पर होंगे, जिनमें सिंगल फाइट में ही विरोधी को नाकआउट करने पर विजेता को 50 हजार से ज्यादा इनाम दिया जाएगा। समूचे उत्तरी भारत के पहलवान दंगल की शोभा बढ़ाते हैं। आगामी छह अप्रैल को बड़ी छिंज में करीब 500 मुकाबलों के बाद विजेता तय होगा। चूंकि क्षेत्रवासी अपने खर्च पर यह छिंज करवाते हैं, ऐसे में तैयारियां भी अभी से शुरू हो गई हैं। मेला कमेटी के एक्सपर्ट तमाम दूसरे दंगलों का मुआयना कर रहे हैं,ताकि बराबरी के पहलवान लड़ाने में कोई दिक्कत न आए। वर्ष 2005 में कपाडि़यां बाग में दंगल शुरू हुआ था। मां कालका को समर्पित दंगल स्थल पर पीर बाबा भी शोभायमान हैं। बिलासपुर नलवाड़ी मेले से यहां स्पेशल ढोली बुलाए जाते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विचार

फाउंडर मेंबर एवं पूर्व विधायक संजय चौधरी चाहते हैं कि यहा सांस्कृतिक कार्यक्रम हों। उनका प्रयास है कि यहां और बेहतर सुविधाएं दर्शकों को मिल सकें। चौधरी को याद है कि पहली बार उन्होंने खुद यहां कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी।

इन ग्रामीणों का अहम रोल

संजय चौधरी ने बताया कि मेला समिति प्रधान अरविंद शर्मा, उपप्रधान राय सिंह, सचिव उधम सिंह, सीता राम ,गुरचरण, सरूप, नागेंद्र, सुभाष चंद, बलदेव, राजकुमार, बिहारी, देशराज व ग्रामीणों का  अहम योगदान रहता है। करीब 25 हजार दर्शक यहां जुटते हैं।