धर्मशाला में युकां-पुलिस में धक्कामुक्की

By: Mar 23rd, 2018 12:04 am

पीएम का पुतला जलाने पर बिगड़ा माहौल, राष्ट्रपति-राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

धर्मशाला— पूर्व कांग्रेस सरकार के फैसलों पर गंभीरता न लेने पर धर्मशाला में आयोजित रैली में गुरुवार को युवा कांग्रेस और पुलिस में धक्कामुक्की हो गई। युकां कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के अनुसार युकां ने बुधवार को शहीद स्मारक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युकां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें द्वारा कचहरी अड्डा स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के किए गए प्रयास के दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई। पुलिस ने युकां को कचहरी में पूतला नहीं फूंकने दिया, जिसके बाद कार्यकर्ताआें ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम करने का भी प्रयास किया। युवा कांग्रेस ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति तथा राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। युकां प्रभारी जगदीश गागा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जदरांगल में भूमि का चयन किया था, लेकिन मौजूदा सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसके अलावा गगल के समीप चैतडू में आईटी पार्क निर्माण के लिए अधिसूचना जारी की थी, लेकिन यह मामला भी लटका हुआ है।  रैली के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान के समीपवर्ती मैदान में बास्केटबाल कोर्ट उखाड़ निर्मित किए जा रहे आईजी कार्यालय भवन निर्माण पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की। इस अवसर पर युकां महासचिव यदुपति ठाकुर, धर्मशाला युकां अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव गोल्डी चौधरी, मनमोहन सिंह, नीरज शर्मा, विकास चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जगदीश गागा ने कहा कि गुरुवार को युकां द्वारा निकाली जाने वाली रैली के बारे में पहले ही जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। पुतला जलाने की जानकारी भी पहले  दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App