नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

 शिमला —राजधानी में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके तहत पुलिस नशे में शामिल लोगों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सदर ने एक युवक को 148 ग्राम चरस के साथ धरा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम लिफ्ट के समीप गश्त पर थी इस दौरान एक युवक की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 148 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान कुपवी के धारचांदना निवासी दलीप कुमार (26) के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी युवक को थाना सदर ले गई। यहां पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ की है। पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रह है आखिर युवक इस चरस को कहां से लाया था। पुलिस को यह आंशका है कि चरस की इस सप्लाई के पीछे अन्य लोगों का भी हाथ हो सकता है। माना जा रहा है कि इस खेप को आरोपी कहीं सप्लाई करने जा रहा था लेकिन इससे पहले की वह इसे सही स्थान पर पहुंचाता, पुलिस ने युवक को धर लिया। पुलिस की पूछताछ में पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि इसको कहां सप्लाई किया जाना था। इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने युवक को 19 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। इससे दो दिन पहले सदर पुलिस ने एवरसन्नी के समीप एक युवक को 100 ग्राम चरस के साथ दबोचा था। शिमला जिला में भी पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ रही है जो कि नशे के धंधे में शामिल हैं।