नशा मुक्ति को होगा देवनाद

 सुंदरनगर —21 मार्च से शुरू हो रहे सुकेत देवता मेला सुंदरनगर में इस बार सुकेत देवनाद 3 का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 1000 तक बजंतरी सुकेत देवनाद में भाग लेंगे।  इस बार सुकेत देवनाद की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल अगवाई करेंगे। इस बार सुकेत देवनाद 22 मार्च को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के साथ लगते ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस बार नशा मुक्त हिमाचल सुकेत देवनाद की थीम रखी गई है। 1000 बजंतरी एक साथ देवनाद और नृत्य कर समाज को नशा मुक्ति का संदेश देंगे। सुकेत देवनाद तीन चरणों में बजाया जाएगा। पहले चरण में सुकेत कामेश्वरी धुन, दूसरे चरण में  सुकेत बेल धुन,  तीसरे चरण में सुकेत नाटी धुन बजाई जाएगी। वहीं इस बार सुकेत बजंतरियों में छिपी प्रतिभाओं को भी सुकेत देवनाद में बताया जाएगा। सुकेत देवता कमेटी और सुकेत बजंतरी सुकेत देवनाद की तैयारियों में जुटे हैं। इस बार दोनों मेलों के एक साथ आने से बजंतरी प्रतियोगिता 23 व 24 मार्च को भी  पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के साथ लगते ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था सुंदरनगर प्रशासन को साथ मिलकर करनी है। सुकेत देवता कमेटी ने इन कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर ली है।