नादौन बस अड्डा, हर ओर गड्ढा

नादौन – नगर पंचायत नादौन का कमाऊ पूत बस स्टैंड  इन दिनों अपनी अपेक्षा पर आंसू बहा रहा है। नगर पंचायत को बस अड्डे की पार्किंग फीस से सालाना करीब  50 लाख रुपए की आय होती है। इतना ही नहीं बस अड्डे पर बनाई गई इंद्रपाल मार्केट से आने वाले किराए से भी नगर पंचायत को करीब 12 लाख रुपए सालाना आय होती है, लेकिन यहां बने प्रतीक्षालय में सवारियों को बैठने का उचित प्रबंध नहीं है। स्थानीय युवाओं नीरज जैन, आशू मेहरा, शुभम कपिल, निशांत शर्मा, संजीव सेठी, अजय शर्मा, नितिन कंवर, निशा ठाकुर, मुक्ता शर्मा, केशव, मुकुंद शर्मा तथा करण धीमान का कहना है कि इस स्थान पर सफाई का कोई प्रबंध न होने से लोग बस का इंतजार बाहर खड़े होकर करने में बेहतरी समझते हैं। उन्होंने बताया कि बस अड्डे पर टायरिंग करवाए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन कई स्थानों पर फिर से बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरा रहने से बसों के आने-जाने पर सवारियों के कपड़ों पर गंदे पानी के छींटे पड़ते रहते हैं। सारा दिन बस स्टैंड पर लावारिस पशुओं के घूमने से गोबर के ढेर लगे आम देखे जा सकते हैं। बस स्टैंड के अंदर आने वाले मुख्य द्वार के बाहर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े होने से किसी भी समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, लेकिन इसकी एनएच विभाग को कोई भी चिंता नहीं है। बस स्टैंड पर बसों को खड़ा करने की कोई व्यवस्था नहीं है, जो बस एक घंटा देर से भी जाने वाली होती है वह भी अंदर खड़ी रहने से बसों का हुजूम लगा रहता है, क्योंकि नादौन में कहीं भी ऐसी बसों को खड़ा करने के लिए उचित स्थान नहीं है। शहर के इन युवाओं ने स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है।  इस संबंध में नगर पंचायत प्रधान रीना देवी ने बताया कि बस अड्डा की समस्याएं उनके ध्यान में हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।