नारकंडा स्कूल में शिक्षकों का टोटा

नारकंडा  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकंडा में शिक्षकों के पांच पद रिक्त पड़े हैं, जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पांच पद रिक्त  होने से यहां पर विद्यार्थी कई विषयों की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। नारकंडा पाठशाला में प्राचार्य भौतिक, प्राचार्य॒वाणिज्य, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और शास्त्री का पद काफी समय से रिक्त पड़ा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकंडा में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षकों के अहम पद रिक्त होने से अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में डालने के लिए भी विचार करने लगे हैं। अहम पदों के रिक्त होने के चलते शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी कई विषयों की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। एसएमसी अध्यक्ष ज्ञान कैथला व यशपाल ठाकुर का कहना है कि सरकार भले ही शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा दे रही हो बावजूद इसके नारकंडा स्कूल में काफी पद रिक्त पड़े हुए हैं। समय-समय पर सरकार व विभाग के सामने मांग की गई पर अभी तक रिक्त पद नहीं भरे गए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र रिक्त पड़े पदों को भरा जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। अन्यथा क्षेत्र के लोग सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। उधर स्कूल प्रधानचार्य केसी शर्मा ने कहा कि रिक्त पदों के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है। जल्द पद भरे जाएंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आ सके।