नारा लेखन प्रतियोगिता में पूजा फर्स्ट

करसोग —राजकीय महाविद्यालय करसोग की राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रोवर्ज व रेंजर्ज इकाई ने संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य डा. जनेश कपूर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम प्रभारी कुलभूषण शर्मा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अध्यक्ष श्वेता ने इकाई के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। रोमिता व लायक राम ने एनसीसी, रोवर्ज व रेंजर्ज के बारे में सभी को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में युवा कवियों द्वारा देश की समसामयिक समस्याओं को काव्य-पाठ के माध्यम से बताया गया और समाधान भी बतलाए गए। इसके अतिरिक्त रंगोली, मेहंदी, देशभक्ति व स्वच्छता अभियान विषय पर नारा लेखन, युवा, नशा निवारण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ-चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पारंपरिक वेशभूषा में संपूर्ण हिमाचल दर्शन पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। स्वयंसेवियों ने पंजाबी नृत्य भी पेश किया। एनसीसी इकाई ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कोरियोग्राफी व स्किट आयोजित की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य डा. जनेश कपूर ने छात्र-छात्राओं से जीवन में गतिशील व कर्मशील बने रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवनपर्यंत सीखने के लिए तत्पर रहें तथा निरंतर आगे बढ़ते जाएं। काव्य-पाठ में प्रीति प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय, ममता तृतीय, चित्रकला में विक्रांत प्रथम, गिरिराज द्वितीय, सुमन तृतीय, नारा लेखन में पूजा प्रथम, ममता द्वितीय, मधुकर तृतीय, रंगोली में ज्योति व लुदरमणि प्रथम, ट्विंकल व पूजा द्वितीय, गायत्री व मीनाक्षी तृतीय, मेहंदी में ज्योति प्रथम, सुमन द्वितीय व ममता तृतीय रहे। इस अवसर पर सुदामा राम, डा. गुलशन महाजन, डा. ब्रजनंदन कपूर, डा. बीरबल, पंकज गुप्ता, डा. विनोद, डा. प्रेम लाल, जय कुमार, कमलेश कुमार, पुनीत ठाकुर, डा. सावित्री ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।