निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चें को रखनी पड़ेंगी

शिमला —जिला शिमला के निजी स्कूलों की मनमानी पर अब शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। जिला शिमला प्रारंभिक शिक्षा ने अधिसूचना जारी की है और निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 25 प्रतिशत सीटें गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों के लिए आरक्षित रखे। शिक्षा विभाग ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसा न करने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला शिक्षा उप निदेशक राकेश कुमार ने कहा है कि शिमला जिला के जितने भी निजी शिक्षण संस्थान हैं वे पाठशाला की प्रवेश पुस्तिका में 25 प्रतिशत दाखिले के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाए। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों के बाद अब गरीब अभिभावकों के बच्चे भी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इसके साथ ही दूसरे बच्चों की तरह वे भी कान्वेंट स्कूल के सर्टिफिकेट ले पाएंगे। जिला शिक्षा उप निदेशक ने निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई छात्र उनके स्कूल में दाखिला लेते हैं और बाद में दूसरे विद्यालय में दाखिला लेते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट आफ कॉम्पलेशन आफ  ऐलीमेंटरी ऐजुकेशन का प्रमाण पत्र भीजारी करें।