न्यू ईरा अकादमी में फेयरवेल पार्टी

नाहन —सिरमौर जिला के नाहन स्थित न्यू ईरा अकादमी में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य शाहीना आलम ने की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर न्यू ईरा अकादमी के बच्चों ने वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों को टाईटल देकर सम्मानित किया। सीनियर विद्यार्थियों ने भी जूनियर विद्यार्थियों व अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा जाहिरा ने धूम मचा ले धूम गाने पर जमकर नृत्य किया। इसके अलावा आठवीं कक्षा ेकी छात्रा महरीन ने चिट्टियां कलाइयां गाने पर डांस कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा दसवीं कक्षा की छात्राआें ने पेपर डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्कूल की प्रधानाचार्य शाहीना आलम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र शाहिल को मिस्टर फेयरवेल तथा संस्कृति को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशाल को मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जश्न मनाया तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।