पंचायतों को मिले 20 प्रतिशत बजट

धीरा  —सुलाह विधानसभा क्षेत्र से संबंधित तीन स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में विकास खंड भेडू महादेव पंचायत समिति के अध्यक्ष सुनील मेहता सहित पंचायत समिति उपाध्यक्ष पूजा धीमान, पंचायत समिति सदस्य पूनम ठाकुर, अंजना, प्रोमिला, सुजाता, त्रिलोक चंद, राजीव, उमेश, महेंद्र, विक्रम, अजीत, मंगल, देवेंद्र चौहान एवं जिला परिषद सदस्य कंचन चौधरी, राजीव चौहान, प्रवीण कुमार, विक्रम, रीना, महिंद्र सिंह व रीना आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के माध्यम से प्रदेश सरकार से पंचायतों के लिए बजट का प्रावधान 13 वित्त आयोग की तर्ज पर करने की मांग की, जिसके अंतर्गत पंचायतों को 20ः पंचायत समिति को 30ः तथा जिला परिषद को 50ः बजट का प्रावधान करने की मांग की। इसके अतिरिक्त पांचवें प्रदेश वित्त आयोग के अंतर्गत जिला परिषद एवं पंचायत समिति को मिले बजट में सोलर लाइट्स वाटर कूलर पथ कचरा डिस्ट्रॉय मशीन को भी शामिल करने की मांग की गई।