पहाड़ों पर चांदी…मैदानों में बारिश, ओले

आज भी खराब रहेगा मौसम

बारिश-बर्फबारी के आसार, फिर कल से आठ तक साफ

शिमला  – प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से प्रदेश भर में सुबह-शाम फिर ठंड बढ़ गई है। बारिश-बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट आई है। कल्पा, केलांग व मनाली का पारा फिर से लुढ़ककर जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। शेष हिमाचल में भी सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान एक-दो जगह बारिश के साथ बर्फबारी होगी। राज्य में छह से आठ मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि नौ मार्च को फिर से राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीदें जताई जा रही हैं। प्रदेश में रविवार को कोठी, केलांग, कल्पा व पुह में ताजा हिमपात हुआ। कोठी में सबसे अधिक 20 सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा केलांग, कल्पा में दस, और पुह में नौ सेंटीमीटर हिमपात हुआ, जबकि कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। मनाली में 46, भुंतर में 21, सराहन में 20, पुह में 15, राजगढ़ में 15, डलहौजी में 13, रिकांगपिओ में 12, कुफरी में आठ और जुब्बल में सात मिलीमीटर बारिश हुई। रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। जिला शिमला में कई जगह हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिला के मतियाना में भारी ओलावृष्टि हुई है। कल्पा के अधिकतम पारे में आठ, नाहन, भुंतर में तीन, ऊना, शिमला में दो डिग्री तक की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में भी एक से तीन डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।