पावर टिल्लर पर किसानों को सबसिडी

 हमीरपुर —कृषि विभाग किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न स्कीमों पर सबसिडी मुहैया करवा रहा है। किसानों को पावर टिल्लर, केंचुआ पिट, कृषि औजारों आदि पर सबसिडी दी जा रही है, जिसका किसान पहले आओ पहले पाओ के तहत वित्त वर्ष से लाभ उठा सकते हैं। विभाग की स्कीमों में बड़ा ट्रैक्टर 40 हॉर्स पावर से 70 हॉर्सपावर तक 1.25 लाख रुपए की सबसिडी, छोटा ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर से 40 हॉर्स पावर तक एक लाख रुपए की सबसिडी, पावर टिल्लर आठ हॉर्सपावर से 12 हॉर्सपवर तक 75 हजार रुपए, केंचुआ पिट साइज 10 गुना छह गुना दो फुट पर 6000 रुपए प्रति पिट, सोलर फेंसिंग सामूहिक पर 85 फीसदी, सोलर फेंसिंग व्यक्तिगत पर 80 फीसदी, पोलीहाउस/हरितगृह में 85 फीसदी, गोबर गैस प्लांट पर 11200 रुपए, कृषि औजारों पर 50 फीसदी, पोषक तत्व मल्टीप्लेक्स व अन्य पर 50 फीसदी, कीटनाशकों पर 50 फीसदी, सब्जियों के बीज पर 50 फीसदी सबसिडी दी जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोलीहाउस रेनोवेशन स्कीम में 50 फीसदी से अधिक अनुदान उन किसानों के पोलीहाउस को दिया जाएगा, जिसमें उनकी सीटें पूरी तरह से फट चुकी हैं। किसान विभिन्न स्कीमों पर मिल रही सबसिडी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे भी इसका लाभ लेने में जुटे हुए हैं। किसान कृषि विभाग हमीरपुर, विकास खंड हमीरपुर के कार्यालय पर तथा नजदीक के कृषि विक्रय केंद्र पर उपरोक्त स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। कृषि विभाग के विषय वार्ता विशेषज्ञ बलवीर ठाकुर का कहना है कि किसानों को सबसिडी पर विभिन्न स्कीमें दी जा रही है। किसान स्कीमों का लाभ लेना सुनिश्चित करें। किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ दिया जा रहा है।