पुलिस की मुहिम फेल, नो पार्किंग में दोपहिया पार्क

 हमीरपुर  —बस अड्डा को बेतरतीब पार्क वाहनों से मुक्त करने की पुलिस की मुहिम फेल हो गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद फिर बस अड्डा हमीरपुर में हालात असामान्य हो गए हैं। हालांकि अड्डा पर ही पुलिस चौकी है। बावजूद इसके नो पार्किंग जोन में दोपहिया खड़े किए जा रहे हैं। नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। हालांकि यहां पर नो पार्किंग का बाकायदा बोर्ड लगाया गया है। बावजूद इसके बोर्ड के सामने ही वाहन पार्क हो रहे हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार सुबह देखने को मिला। वहीं, कई जगह बसों की आड़ में वाहन खड़े किए गए हैं। जाहिर है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने बस अड्डा को बेतरतीब खड़े दोपहिया से मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ा था। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए। स्वयं पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा हालात सुधारने को अड्डा में उतर गए थे। उनकी अगवाई में टीम ने दोपहिया के चालान किए, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। अब हालात फिर से पहले जैसे हो गए हैं। बिना पुलिस के भय के सरेआम नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस की मुहिम बस अड्डा पर धराशाही हो गई है। इन वाहनों के कारण लोगों को भी आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल पुलिस के नाक तले ही इस तरह नियम दरकिनार किया जाना समझ से परे हैं। बसों के एंट्री गेट के पास ही नो पार्किंग का बोर्ड लगा है। इस बोर्ड के सामने ही वाहन खड़े किए गए हैं। हालांकि गेट के ठीक बाहर होमगार्ड का जवान ड्यूटी देता है। वहीं, एंट्री गेट पर भी कर्मचारी तैनात होते हैं। बावजूद इसके नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े हैं। इन वाहनों की वजह से बसों को पार्क करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।