पूर्व सैनिकों का माफ हो गृहकर

घुमारवीं – पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बिलासपुर घुमारवीं इकाई की बैठक शुक्रवार को वीर भंडारी विक्टोरिया क्रॉस विश्राम गृह में कर्नल जसवंत चंदेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी गृहकर माफ करने व वन रैंक-वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने सहित अन्य मांगों व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विशेष रूप से कमांडर श्याम लाल शर्मा, मेजर लेख राम, तहसीलदार रामानंद व कैप्टन रूपलाल उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्यों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला इकाई के महा सचिव कैप्टन राम कृष्ण शर्मा ने भूतपूर्वक सैनिक कल्याण विभाग से मिले सभी पत्रों की जानकारी से अवगत करवाया गया। बिलासपुर सेवा परिषद  की इकाई द्वारा पूर्व सैनिकों के हितों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।  मेजर आरएल शर्मा ने देश की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया कि चाहे चीन हो या  पाकिस्तान जरूरत पड़ने पर हमें देश के काम आना चाहिए। कर्नल जसवंत सिहं चंदेल ने सभी भूतपूर्वक सैनिक और पूर्व सैनिकों की विधवाओं को समाज मे मिलकर रहने की सलाह दी है और समाज मे अपना योगदान दें कर अपना उदाहरण पेश करने का आह्वान किया। विक्टोरिया क्रॉस कैप्टन रूपलाल ने सरकार से अनुरोध किया कि जिस प्रकार अन्य राज्यों में पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ किया गया है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी गृह कर माफ किया जाए। रामानंद ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों की एक सदस्य कमेटी रिपोर्ट प्रकाशित करें तथा वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करें।  इस अवसर पर बिग्रेडियर जगदीश सिंह, कर्नल हरी सिंह, कमांडर एसएल शर्मा, कैप्टन राम कृष्ण, कैप्टन हरनाम सिंह, सूबेदार रमेश सिंह, सुबेदार जीत राम, कैप्टन सुभाष चंद,  नंद लाल,  दुर्गादास,  भूप सिंह, निक्कू राम,  हरदयाल, हरि सिंह  उपस्थित थे। जबकि  वीर नारियों में पार्वती देवी, नरैनी देवी, फूलां देवी, ब्रह्मी देवी, सावित्री देवी, रूपा देवी व कैप्टन रामलाल सहित करीब 55 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।