पूर्व सैनिकों को बंधी आस

ऊना – अतिरिक्त उपायुक्त ऊना कृतिका कुलहरी ने गैर सरकारी सदस्य द्वारा उठाया गया मामला बंगाणा में महीने में दो बार सीएसडी मोबाइल कैंटीन की सुविधा मुहैया करवाने को लेकर कहा कि इस मामले को संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उचित स्तर पर उठाया जाएगा, ताकि बंगाणा क्षेत्र के लगभग पांच हजार पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को यह सुविधा उनके घर के समीप ही उपलब्ध हो सके। अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ऊना में पूर्व सैनिकों के लिए समुदाय भवन निर्माण को लेकर एडीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भवन निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु मामले को उचित स्तर पर उठाने के निर्देश दिए। बैठक में ईसीएचएस इंपैनल्ड अस्पताल से जुडे़ मामले को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्रवाई उचित स्तर पर करने के निर्देश दिए। साथ ही गैर सरकारी सदस्य द्वारा आर्मी कैंप हेतु गगरेट में चिन्हित भूमि की निशानदेही करवाने का मामला रखा, जिस पर एडीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिए। एडीसी ने पिछले तीन महीने की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला में इस दौरान झंडा दिवस निधि के माध्यम से छह पात्र पूर्व सैनिकों व विधवाओं को 45 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसी तिमाही के दौरान जिला में 115 पूर्व सैनिकों एवं 274 विधवाओं को लगभग 24 लाख 36 हजार रुपए की राशि बतौर बुढ़ापा पेंशन वितरित की गई है, जिन्हें किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिलती है। इसी दौरान जिला ऊना में 128 पूर्व सैनिकों व विधवाओं के  आश्रितों को आश्रित प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, जबकि 181 पूर्व सैनिकों व 98 विधवाओं के पूर्व सैनिक पहचान पत्र बनाए गए हैं।  उन्होंने बताया कि जिला ऊना में इस वित्तीय वर्ष के दौरान 112 वीरता पुरस्कार विजेताओं को लगभग 29 लाख 51 हजार रुपए की राशि आबंटित की गई है। बैठक में उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघुवीर सिंह, डीएसपी अशोक वर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूप सिंह, एलडीएम टीपी सिंह, जीएम उद्योग अंशुल धीमान, रोजगार अधिकारी अनिता गौतम, डा. रमन, कर्नल टीएस जसवाल, कर्नल एसएस गोराया, हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह, यशपाल ठाकुर, कैप्टन प्रीतम सिंह डढ़वाल, कैप्टन सुशील कुमार, नायब सूबेदार मान चंद, अश्वनी कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।  जिला में वर्ष में दो बार नेवी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है तथा इस बार 11 से 14 अप्रैल के दौरान भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ऊना कृतिका कुलहरी ने इस भर्ती में जिला के अधिक से अधिक बच्चों से भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने जिला के ऐसे सभी पूर्व सैनिकों, जिन्होेंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तथा आधार कार्ड की कापी अपने रिकॉर्ड आफिस को नहीं भेजी है से आह्वान किया है कि वे सभी पूर्व सैनिक व विधवाएं अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं तथा अपने व अपने आश्रितों के आधारकार्ड की फोटो प्रतियां अपने रिकॉर्ड कार्यालय को अवश्य भेजें। साथ ही कहा कि सभी पूर्व सैनिक व उनके आश्रित अपना पैन कार्ड भी अवश्य बनाएं तथा आधार कार्ड व पैन कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को सेना दस्तावेजों के तहत लिखवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।