पेड़ से लटका मिला सिरमौर का युवक

चिंतपूर्णी – भरवाई-मुबारिकरपुर रोड पर गुरुवार सुबह थनिकपुरा के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मेन सड़क से 100 मीटर की दूरी पर ये घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए ऊना के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। प्राथमिक जांच में उक्त मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिहलाल पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दस बजे के करीब थनिकपुरा के बने पेट्रोल पंप के नजदीक मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर जंगल मे गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ से लटका शव देखा। इसकी सूचना उसने चिंतपूर्णी थाना को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमरीक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां छानबीन में मृतक 12 की जेब से आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद हुआ है, लेकिन मोबाइल बिना सिम के खाली ही था। वहीं, मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। मृतक ने मुंह पर मास्क भी बंधा हुआ था। इसकी पेंट की जेब से निकले आधार कार्ड से मृतक युवक की शिनाख्त वीरेंद्र कुमार (26) पुत्र अमर सिंह गांव लवाली (सिरमौर) के रूप में हुई है। अभी युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में युवक की मौत आत्महत्या ही माना जा रहा है। थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार से उसकी पहचान वीरेंद्र कुमार (26) पुत्र अमर सिंह गांव लवाली (सिरमौर) के रूप में हुई है। सिरमौर पुलिस द्वारा परिवार को सूचित कर दिया गया है। उधर, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।