पैदा होने के 39 साल बाद खाया खाना

भारत में रहने वाले एक शख्स का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस शख्स ने करीब 39 सालों के बाद जिंदगी में पहली बार खाना खाया है। असल में पुणे के रहने वाले राजेंद्र पंचल जब एक साल के थे तब वह मुंह के बल गिर गए थे। इससे उनका जबड़ा टूट गया था। उस वक्त राजेंद्र के माता-पिता के पास आपरेशन कराने के पैसे नहीं थे, लेकिन 39 सालों बाद अब जाकर उनका सफल आपरेशन किया गया। डाक्टर्स ने बताया कि इतने सालों तक राजेंद्र सिर्फ लिक्विड डाइट के बल पर ही जिंदा था क्योंकि उसका मुंह 1.5 सेंटीमीर से ज्यादा नहीं खुलता था। पर अब ऑपरेशन के बाद राजेंद्र का मुंह 4.5 सेंटीमीटर तक खुलता है और वह खाना खाने और बात भी करने लगा है। राजेंद्र ने कहा कि अब मैं आम आदमी की तरह बात भी कर सकता हूं और खाना भी खा सकता हूं। पहले हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि हम आपरेशन करा पाते, लोग मेरी इस कमी की वजह से मेरा मजाक भी बनाते थे। लेकिन अब सब ठीक है। राजेंद्र का आपरेशन तब हुआ जब वह एक दिन दांतों के सड़ने की वजह से डेंटिस्ट के पास पहुंचे। फिर यहीं उनकी सर्जरी कर जबड़े को सुधारा गया। राजेंद्र का आपरेशन करने वाली सर्जन डाक्टर ने कहा कि ये अपने आप में बहुत रेयर मामला था। राजेंद्र को कुछ महीनों तक फिजियोथैरेपी का सहारा लेना होगा नहीं तो समस्या उन्हें फिर जकड़ सकती है।