प्रदेश को मिले दस नए डाक्टर

By: Mar 8th, 2018 12:20 am

अब तक 178 की नोटिफिकेशन, जल्द ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने के आदेश

मंडी— हिमाचल को दस और नए डाक्टर मिल गए हैं। बुधवार को सरकार ने नए डाक्टरों की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके साथ ही नए डाक्टरों की तैनाती का आंकड़ा 178 पहुंच गया है। यहां बता दें कि हिमाचल सरकार ने 200 एमबीबीएस डाक्टरों की पोस्ट भरने की बात कही थी। ऐसे में अब तक 178 डाक्टरों की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। ये सभी वे डाक्टर हैं,जो हाल ही में मेडिकल कालेज से पास आउट हुए हैं और इनके इंटरव्यू पिछले साल 26 सिंतबर, 26 व  27 दिसंबर और नौ जनवरी, 2018 को लिए गए थे। बुधवार को जारी आदेशों में डाक्टरों को तुरंत अपने-अपने पोस्टिंग स्टेशन में ज्वाइन कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। गौरतलब हो कि सीएचसी, पीएचसी तो बहुत दूर की बात है उपमंडलीय स्तर के अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है। ऐसे में मरीजों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यहां पेंच यह है कि सरकार द्वारा तैनाती मिलने वाले डाक्टरों में से कितने डाक्टरों ज्वाइनिंग देते हैं। यहां यह भी बता दें कि कुछ डाक्टर पढ़ाई के लिए कोचिंग के चलते बाहर चले जाते हैं। ऐसे में सभी अप्वाइटमेंट मिलने वाले सभी डाक्टर ज्वाइनिंग नहीं देते। हालांकि इससे अलावा सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डाक्टरों की भी तैनात करने की बात कही है। गौर करने वाली बात यह है कि हिमाचल में अभी भी 500 से ज्यादा डाक्टरों के पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में अभी तक तैनात होने वाले डाक्टरों की बात हिमाचल के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। नए डाक्टरों को ज्वाली सिविल अस्पताल, कुल्लू रीजनल अस्तताल, आरएच किन्नौर, शिमला आईजीएमसी, जोगिंद्रनगर अस्पताल, बिलासपुर रिजनल अस्पताल, सीएचसी बरठीं, सिविल अस्पताल निरमंडी, सीएचसी निचार, पीएचसी सेरा में तैनात किया गया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के दामाद भी ट्रांसफर

सरकार द्वारा बुधवार को जारी आदेशों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के दामाद डा. जोगिंद्र ठाकुर का भी तबादला कर दिया गया है। सीएमओ आफिस मंडी से उनका तबादला बिलासपुर के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार डा. जोगिंद्र ठाकुर करीब आठ से दस साल से एक ही स्थान पर सेवाएं दे रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App