बंगलूर के फूलों से महकी चिंतपूर्णी  

 ऊना —प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में रविवार से मां के जयकारे खूब गूजेंगे। चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से मां के लिए थाईलैंड, बंगलूर से फूल मंगवाए गए हैं। देश के नहीं बल्कि विदेश से मंगवाए गए फूलों से इस बार मां का शृंगार होगा। विदेशी फूलों से भी इस बार मां का दरबार सजेगा। वहीं, श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी पुलिस प्रशासन व होमगार्ड द्वारा 450 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, मेला क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की स्पेशल बसों को भी भरवाई में रोक दिया जाएगा। जबकि नियमित रूट की बसों को चिंतपूर्णी बस स्टैंड तक आने दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर अस्थायी शौचालय भी स्थापित किए गए हैं।  इस दौरान अग्रिशमन वाहन भी तैनात रहेगा। इसके अलावा मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक-एक आयुर्वेदिक व ऐलोपैथिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन सुपरवाइजर भी तैनात रहेंगे।

नारियल-लाउडस्पीकर-चिमटे पर प्रतिबंध

मेले के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले नारियल के अतरिक्त ढोल नगाढ़े, लाउडस्पीकर व चिमटा इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति मेला कमेटी द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार ही दी जाएगी।