बंगाणा बाजार में यातायात दुरुस्त रखने को तैनात रहेगा पुलिस कर्मी

बंगाणा  – बंगाणा बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए बाजार में हर समय पुलिस कर्मी या फिर गृहरक्षक जवान की ड्यूटी रहेगी। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने थाना प्रभारी को तुरंत ही किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी बाजार में लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बाजार में यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बंगाणा बाजार में यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बंगाणा बाजार में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई जाए, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय व्यापारी वर्ग को भी समस्या नहीं झेलने पड़े। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बंगाणा में दोनों तरफ से आने-जाने वाली बसों पार्किंग का भी निरीक्षण किया। बंगाणा से ऊना जाने वाली बसों का बंगाणा में खड़ा रहने की शनिवार से जगह बदलने के भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए।  पुलिस अधीक्षक ने बंगाणा व्यापार मंडल से भी आह्वान किया कि बाजार की व्यवस्था को सही बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।