बंगाणा में पानी की किल्लत

थानाकलां —गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही बंगाणा उपमंडल में पेयजल किल्लत गहराने लगी है। गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही यदि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य महकमा डगमगाने लगा है तो आने वाले महीनों में स्थिति इससे भी विकराल हो सकती है। पेयजल सप्लाई को लेकर यदि जल्द ही सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से उचित कदम नहीं उठाए गए तो लोगों की समस्या और बढ़ जाएगी। बंगाणा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत धुंधला, बंगाणा, डोहगी, मलांगड़, टीहरा, बुढ़वार, बल्ह, बोहरू, थड़ा सहित अन्य कई पंचायतों के लोगों को पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। कई जगह पर तो हालात यह हो गए हैं कि लोगों को अब सप्लाई एक बार ही मिल पा रही है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है। मंदली पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, टीहरा पंचायत प्रधान अजय शर्मा, धुंधला पंचायत प्रधान संजीव कुमार, बंगाणा पंचायत पूर्व प्रधान चंद्र कुमार, कमलेश कुमारी, निक्का राम, पूर्व बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश, केसर सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, दया राम, दर्शन सिंह, चेत राम, रतन चंद, मदन लाल, उपप्रधान मंदली विक्रम सिंह ने कहा कि लोगों को पेयजल सप्लाई सही नहीं मिल रही है, जिसके चलते लोगों को प्राकृतिक जलस्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। उधर, इस बारे में अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग टुल्लू पंप का प्रयोग कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि पानी का सदुपयोग करें। अभी हाल ही में बंगाणा उपमंडल के तहत बौल में 17 पंचायतों को सप्लाई करने वाली पेयजल योजना से पानी की चोरी करने का मामला भी सामने आया है, जिसके चलते भी लोगों को पानी की सप्लाई कम मिल पा रही है।