बनना है मिस इंडिया

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-19

नाम : प्रियंका सारस्वत

पता : छतरी, मंडी

माता : प्रेम लता शर्मा

पिता : प्रकाश चंद शर्मा

शौक : डांसिंग, एक्टिंग

मंडी— ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रियंका सारस्वत लड़कियों को उनके हक दिलवाने के लिए काम करना चाहती हैं। हालांकि इन दिनों ‘मिस हिमाचल’ के ताज के लिए मेहनत कर रही हैं और आगे मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड जैसे इवेंट में हिमाचल का परचम लहराने का ख्वाब पाले हुए हैं। सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी की रहने वाली प्रियंका सारस्वत की 12वीं तक की पढ़ाई छतरी के ही सरकारी स्कूल से हुई है। मेडिकल में 12वीं की पढ़ाई करने के बाद प्रियंका ने इंग्लिश ऑनर्ज में आरकेएमवी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। फिलहाल प्रियंका पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में एमए कर रही हैं। पिता फौज में सेवाएं देने के बाद स्कूल में सोशोलॉजी के टीचर हैं। बड़ा भाई अनिल शर्मा नेशनल वालीबाल प्लेयर है। प्रियंका बेटियों के हक के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कहीं न कहीं बेटियों को कमतर आंका जाता है। ऐसे में हर लड़की का हक है कि जो वह चाहे उसे वही काम करने की आजादी मिले, अगर मैं किसी के लिए ऐसी प्रेरणा बन सकूं तो यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी। ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के बारे में प्रियंका कहती हैं कि यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। हिमाचल में इस तरह की शुरुआत अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है। हिमाचल के गांव और शहरों की लड़कियों के लिए ‘मिस हिमाचल’ का मंच उनके सपनों को पूरा करने का जरिया है। ‘मिस हिमाचल’ के जरिए कई लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर  भी नाम चमकाया है।

रामपुर की मोनिका को मां का साथ

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-20

नाम : मोनिका चौहान

पता : रामपुर बुशहर

माता : बिमला

पिता : कर्म सिंह चौहान

शौक : सिंगिंग, डांसिंग

रामपुर बुशहर— हारना और फिर उठकर खुद को उस हार से उभारकर आगे बढ़ना, यह कला जिसमें भी आ गई उसके लिए जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसी पंक्तियों पर रामपुर की मोनिका चौहान ‘मिस हिमाचल’ का ताज पाने के लिए आगे बढ़ रही है। मोनिका ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उस समय वह फाइनल में टॉप 20 में शामिल हुई थी, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन मोनिका ने इसको अपनी मजबूती बनाया और इस वर्ष वह और नए जज्बे के साथ फिर से टॉप 20 में है। मोनिका फिर से इस ताज को पाने के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ी। मोनिका ने खुद को इस ताज के लिए पूरी तरह से तैयार किया और आज वह टॉप 20 में मजबूत दावेदारी के साथ खड़ी है। मोनिका ने ‘दिव्य हिमाचल’ से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि जब वह पहली बार ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची तो उसका आत्मविश्वास इतना मजबूत नहीं था, लेकिन अब वह पूरी तरह से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि एक आत्मविश्वास ही है जो किसी भी इनसान को आगे बढ़ने में अहम रोल अदा करता था। मोनिका ने कहा कि मां बिमला और बहनें डिंपल और मीनाक्षी ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वह फिर से ‘मिस हिमाचल’ में हिस्सा लेने पहुंची और आज वह टॉप 20 में शामिल हैं।  मुलतः रामपुर के किन्नू से संबंध रखने वाली मोनिका की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग से हुई है।  मोनिका खुद को साबित करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने जो मंच दिया है वह मेरे सपनों को पूरा करने के लिए नए पंख जैसा है।