बारिश के लिए तरसा हिमाचल

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

तीन महीने में एक भी जिला ने नहीं छुए सामान्य आंकड़े

पालमपुर – प्रदेश में सामान्य से कम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में लगातार तीसरे माह सामान्य से कम बारिश की स्थिति बनी हुई है। जनवरी और फरवरी में प्रदेश में औसत से करीब 37 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई, तो मार्च में भी अब तक सामान्य से 64 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। प्रदेश के सात जिलों में तो बारिश का आंकड़ा सामान्य के 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाया है। मार्च में अब तक प्रदेश के एक भी जिला में सामान्य के आसपास बारिश दर्ज नहीं की गई है। आंकड़ों के अनुसार 25 मार्च तक प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 96.1 मिमी रहता है, जबकि इस माह अब तक केवल 34.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक प्रदेश में सबसे अधिक 67.5 मिमी बारिश जिला कुल्लू में दर्ज की गई है, लेकिन यह भी सामान्य 113.5 मिमी के मुकाबले 41 फीसदी कम है। 9.6 मिमी बारिश के साथ मार्च में अब तक सबसे कम बारिश जिला सिरमौर में दर्ज की गई है, जो कि औसत 34.2 मिमी की तुलना में 72 प्रतिशत कम है। जनवरी और फरवरी में केवल कुल्लू और शिमला जिला में ही सामान्य के करीब बारिश दर्ज की गई थी, जबकि जिला लाहुल-स्पीति में औसत से 89, जिला किन्नौर में सामान्य से 60 प्रतिशत और जिला चंबा में औसत से 59 फीसदी कम बारिश हुई थी। जिला लाहुल-स्पीति में अब तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 146.9 मिमी रहता है, लेकिन इस साल यहां केवल 25.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 83 प्रतिशत कम है। मार्च में अब तक प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का ग्राफ 30 मिमी का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। बिलासपुर में 11.7 मिमी, हमीरपुर में 22 मिमी, ऊना में 18.7 मिमी, सिरमौर में 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर में सामान्य से 72 प्रतिशत, हमीरपुर में 56, सोलन में 11.6, सिरमौर में 72 और ऊना में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App