बाहुबली को पाकिस्तान से आया बुलावा

फिल्मकार एसएस राजामौली कराची में होने वाले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित हैं। राजामौली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बाहुबली ने मुझे कई देशों की यात्रा करने के अवसर दिए हैं। उन सभी में सबसे रोमांचक यात्रा अब पाकिस्तान की है। इस निमंत्रण के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कराची का धन्यवाद। चार दिवसीय फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है और यह पहली अप्रैल को खत्म होगा। महोत्सव में ‘डियर जिंदगी’, ‘आंखों देखी’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘कड़वी हवा’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘सांग ऑफ दि स्कॉर्पियंस’ और मराठी फिल्म ‘सैराट भी प्रदर्शित की जाएगी। हालीवुड फिल्मों की तरह भारतीय फिल्म भी 2000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। दरअसल, प्रभास स्टारर बाहुबली 2 को चीन में प्रदर्शन की हरी झंडी मिल गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म दुनिया भर में 2000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म साबित होगी।