बिटिया के लिए फिर सड़कों पर ठियोग

नौजवान सभा-महिला समिति ने निकाली रोष रैली, कातिलों की गिरफ्तारी मांगी

ठियोग— महिला दिवस के अवसर पर गुरुवार को ठियोग में भारत की जनवादी नौजवान सभा के आह्वान पर महिला समिति एआईडीवाईए के अलावा एसएफआई किसान सभा ने बिटिया को न्याय न मिलने पर ठियोग बाजार में रैली निकाली और रोष प्रकट किया। रैली प्रेमघाट से होते हुए सब्जी मंडी ठियोग, शाली बाजार बस स्टैंड तक गई। जहां कई पदाधिकारियों ने विचार रखे। इसमें काफी अधिक संख्या में विभिन्न संगठनों ने मिलकर भाग लिया। रैली में नारे लगाते हुए बिटिया के असली कातिलों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। नौजवान सभा के राज्य सचिव कपिल भारद्वाज ने कहा कि एक साल होने को आ रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस और सीबीआई असली कातिलों को पता लगाने में नाकाम रही है। पुलिस के हैंड कांस्टेबल ने जेल से जो पत्र लिखकर भेजा है, उसे तो आज तक सीबीआई की जांच पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। कपिल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में सरकार बने तीन महीने का समय हो चुका है, लेकिन जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तबसे लेकर महिला उत्पीड़न के मामले में तेजी आई है। 50 दिन में ही  रेप के पांच मामले हो गए हैं। सरकार को इस पर गहन विचार करने की आवश्यकता है और महिला उत्पीड़न रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

न्याय को आवाज

इस दौरान महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान, किसान सभा के जिला सचिव राजेंद्र चौहान, डीवाईएफवाई के जिला सह सचिव विजय राजटा और एसएफआई के अरुण चंदेल ने सभा को संबोधित किया, जबकि रैली में इनके अलावा विनीत वर्मा, रिचू चंदेल, बंटी कालटा, जितेंद्र, रजत, आशा, सुमित्रा, भूपेंद्र, पंकज, शिखा, साक्षी, आशीष, विक्की, मधु, हर्ष, दिनेश के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।