बिना टायर दौड़ाई कार 

यूं तो आपने ट्रैफिक पुलिसवालों को कई कार चालकों का चालान करते और पकड़ते देखा होगा। किसी के पास कागज नहीं होते तो कोई सीट बेल्ट नहीं लगाता। मगर ब्रिटेन की पुलिस ने एक ऐसे कार चालक को पकड़ा है, जो बिना एक पहिए के कार ड्राइव कर रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि उसे पता ही नहीं था कि उसने किया क्या है। ब्रिटेन स्थित लैंकाशायर रोड पुलिस ने ट्वीट कर इस वाकय की जानकारी दी। पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कार की तस्वीरें शेयर कर लिखा, इस कार को हमारी टीम ने एम55 एरिया में रोका है, इसकी शिकायत पब्लिक में से ही किसी ने की थी। ड्राइवर को पता ही नहीं था कि उसने किया क्या है। हालांकि अब जब उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा, तब सब पता चल जाएगा कि कितनी धाराएं उसका इंतजार कर रही हैं। यह कार ब्रिटेन के नॉर्थ प्रेस्टन और ब्लैकपूल के बीच चल रही थी, जब किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि कार का एक अगला टायर ही गायब है। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया और कार को रोक लिया। पुलिस के मुताबिक, कार से बाहर आने तक ड्राइवर को पता ही नहीं था कि उसने किया क्या है और पुलिस ने उसे इस तरह क्यों रोका है।