बिलासपुर को तोहफे में ‘एक ईंट’

मुहिम : ‘एक ईंट शहीद के नाम’ अभियान के तहत मुख्य सचिव की भेंट

शिमला —मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने ‘एक ईंट शहीद’ के नाम अभियान के अंतर्गत बिलासपुर में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए मंगलवार को एक ईंट भेंट की तथा उन्होंने अपना एक दिन का वेतन अंशदान के रूप में देने को कहा। अभियान के संयोजक संजीव राणा ने कहा कि विनीत चौधरी का यह प्रयास स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी से भी नकद राशि नहीं ली जाती और यदि कोई इस पुनीत कार्य के लिए नकद राशि देकर अपना योगदान देना चाहता है तो हम उसी के हाथ से मिस्त्री व मजदूरों को पारिश्रमिक दिलवाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा दिए जाने वाला एक दिन का वेतन उन्हीं के हाथ से मिस्त्री व मजदूरों को पारिश्रमिक के रूप में वितरित किया जाएगा। संजीव राणा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत शहीद स्मारक बनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को शहीदों की कुर्बानियों से परिचित करवाना है। इस अभियान के तहत हिमाचल में पहला शहीद स्मारक बिलासपुर में बनाया जा रहा है।