बेटियों-महिलाओं के सशक्तिकरण को हमीर उत्कर्ष अभियान

हमीरपुर – बेटियों तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन की ओर हमीर उत्कर्ष अभियान आरंभ किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए यह पहल हमीरपुर जिला से की जा रही है। हमीर उत्कर्ष अभियान बेटियों के जन्म के साथ ही गांव के विकास और खुशहाली लाने का संकल्प के रूप में आरंभ किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से हमीरपुर जिला की फरनोल पंचायत को गोद लिया गया है। इस गांव में बेटियों की शिक्षा तथा महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्लान तैयार किया गया है। इस पंचायत में बेटियों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों एवं विकास कार्यों की उपायुक्त राकेश प्रजापति स्वयं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे। इस पंचायत में नवजात बच्चियों के नाम जिला प्रशासन की ओर से 21-21 हजार की एफडी भी करवाई गई है। इसमें प्रारंभिक तौर पर पूर्वी, काम्या, दिवांशी, रिया, शानवी, प्ररिनिधी, गूंजन, श्रन्या के नाम एफडी की गई है। इस अभियान की लांचिंग शनिवार को फरनोल में उपायुक्त राकेश प्रजापति द्वारा की जाएगी। हमीर उत्कर्ष अभियान के तहत फरनोल की बेटियों की शादी में भी जिला प्रशासन की ओर से 21 हजार की आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी।