बैरियर पर चढ़ाया ट्राला, एक की मौत

स्वारघाट में नशेड़ी ने तीन गाडि़यों को मारी टक्कर, दूसरे ट्रक ड्राइवर की जान गई

स्वारघाट – स्वारघाट से करीब दस किलोमीटर दूर हिमाचल के प्रवेश द्वार गरा मौडा टोल टैक्स बैरियर पर देर रात करीब 12 बजे एक ट्राला चालक ने शराब के नशे में पहले टोल कर्मियों के साथ बहसबाजी की और बाद में तहश में आकर टोल टैक्स की गुमटी पर ट्राला चढ़ा दिया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर हुए इस हादसे में टोल कर्मचारियों ने तो किसी तरह भागकर जान बचा ली, लेकिन पर्ची कटवाने आया एक अन्य ट्रक चालक ट्राले की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत यह रही कि टोल पर कार्यरत कर्मचारी ट्राला अपनी तरफ आता देख भाग गए। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मृतक ट्रक चालक की पहचान अनूप कुमार पुत्र सुरजन सिंह 25 गांव नोवी डाकघर करसोग के रूप में हुई है। अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस थाना कोट की पुलिस ने ट्राला चालक ओम प्रकाश पुत्र खेम चंद गांव धमोला डाकघर भोरंज को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे गरामौडा टोल बैरियर पर कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ आ रहे (एचपी11-5687) ट्राला चालक, जो कि शराब के नशे में धुत था, ने टोल कर्मियों के साथ टोल पर्ची को लेकर बहसबाजी कर गाली गलौज की तथा बाद में टोल पर्ची कटवाने के बाद वह करीब 50 मीटर आगे तक ट्राला ले गया और एकदम से ट्राला बैक करके लाने लगा। ट्राला बैक आते देख टोल पर उपस्थित करीब चार कर्मी भाग गए, लेकिन एक अन्य ट्रक चालक, जो कि टोल पर्ची कटवाने के लिए आ रहा था, ट्राले की चपेट में आ गया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्राले ने तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। ट्राले ने दो ट्रकों (एचपी11बी-6399, एचपी11ए-2129) और एक मुर्गियों से भरी पिकअप को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बैरियर प्रभारी प्रशांत चौहान ने सूचना कोट थाना और 108 को दी। डीएसपी नयनादेवी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कोट में ट्राला चालक के खिलाफ  धारा 279, 304 व ओर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।