ब्लू व्हेल गेम से करें खबरदार

एमएचआरडी ने जागरूकता मुहिम चलाने के दिए आदेश

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूल व निजी स्कूलों में छात्र एक बार फिर ब्लू व्हेल गेम के चंगुल में फंस कर अपनी जान से हाथ न धो बैठे इसके लिए इस बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश हुए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग को ये आदेश केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से किए गए हैं। केंद्र से आए निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर इसके बारे में स्कूलों को अवगत करवाया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी कर कहा है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों को गेम के बारे में जागरूक करें ओर साथ ही मोबाइल पर ऑनलाइन इस तरह की कोई भी गेम उनके पास डाउनलोड न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश हुए है। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन समिति को भी निर्देश दिए हैं ओर कहा है कि छात्रों के अभिभावकों के साथ भी समिति के सदस्य समय समय पर बैठक आयोजित करें।  शिक्षकों को भी बैठक में शामिल कर इस गेम के बारे में जागरूक करें। विभाग ने सख्ती से ये भी निर्देश स्कूलों को दिए है कि छात्रों को ऐसे लोगों से भी दूर रखें, जो ऑनलाइन गेम के बारे में छात्रो को अपनी ऐसी एडवाइज दें, जिससे की छात्रों पर बुरा असर पड़े। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले पूरे देश भर में ब्लू व्हेल गेम का छोटे ब्च्चों पर बुरा असर पड़ा था। इस गेम में फंसे कई मासूमों ने अपनी जान तक गंवा दी थी। हिमाचल में भी इसका थोड़ा बहुत असर पड़ा था, कई मासूम इस ऑनलाइन गेम के चंगुल में फंस गए थे। इस बार ऐसा न हो ओर छात्र सहित अभिभावक इसके बारे में जागरूक हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के साथ ही छात्रों को इसके बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।