भंगरोटू में पहाड़ी-पंजाबी का धमाल

नेरचौक —भंगरोटू नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक अकरम खान के नाम रही। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की स्वर कोकिला नीरू चांदनी और राइजिंग स्टार राखी गौतम ने भी श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। तीनों गायकों ने मेले की सांस्कृतिक संध्या मे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष तथा अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. आरके अभिलाषी ने सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हिल्लॉक स्कूल से रोशन कपूर और व्यवसायी मानव गुप्ता गेस्ट ऑफ  ऑनर रहे। सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर तथा  वॉयस ऑफ  पंजाब अकरम खान ने यादां तेरियां, सेम टाइम सेम जगह, तेरे बिन जी नी लगदा और दिल ले गई कुड़ी जैसे पंजाबी गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं हिमाचल की स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध हिमाचली गायिका नीरू चांदनी ने डूघे नालूए, पीपली खाई लागी सीसी, और रोहड़ू जाना मेरिए आमिए तथा राखी गौतम ने तेरा मेरा प्यार, कुल्लू-मनाली लगा मेला आदि गाने गाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष तथा बल्ह के एसडीएम अश्विनी कुमार, तहसीलदार भवानी सिंह, बीडीओ डा. बशीर खान, अभिलाषी गु्रप के एमडी डा. ललित अभिलाषी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल नेरचौक के प्रधान गोविंद ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत और अमृत पाल सिंह आदि गणमान्य लोग भी मौजूद थे।