भावावैली के 14 गांव अंधेरे में डूबे

 भावानगर —किन्नौर जिला की भावावैली के 14 गांव में पिछले दो दिनों से बिजली सेवा पूरी तरह ठप है। इससे भावावैली के लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भावावैली में मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे के बाद बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई थी। जिसे बहाल करने में बिजली बोर्ड के हाथ पांव फूल गए हैं। बताया जा रहा है कि बिजली बोर्ड के स्वीचयार्ड स्टेशन में ट्रांसफार्मर की तार जल गई थी, जिस कारण भावावैली के 14 गावों में बिजली सेवा बाधित रही। मंगलवार की रात भावावैली के लोगों को अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी। लोगों को आस थी की बिजली बोर्ड कर्मचारी मंगलवार रात तक ही बिजली सेवा बहाल कर देंगे, लेकिन बुधवार शाम चार बजे तक भी बिजली सेवा बहाल नहीं हो पाई है। बिजली सेवा बाधित रहने से लोगों के कई जरूरी कामकाज भी अटक गए। ट्रांसफार्मर में जली केवल को रिस्टोर करने के लिए बोर्ड कर्मचारी को एक्पर्ट टीम के आने का इंतजार करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक तक बोर्ड कर्मचारी बिजली सेवा बहाल करने में जुटे हुए थे।  हालांकि बिजली बोर्ड ने बिजली सप्लाई बाधित होते ही इसे रिस्टोर करने का प्रयास शुरू किया। भावावैली के काफनू, यांगपा, हुरी, कटगांव, शांगो, क्राबा, होमते सहित अन्य गांव में बिजली की बत्ती पूरी तरह गुल हो गई है। बोर्ड कर्मचारियों को बिजली लाइन में फॉल्ट ढूढंने में ही कई घंटे लगे। भावावैली में इससे पहले भी कई मर्तबा लोगों को बिजली समस्या से दो चार होना पड़ा। इस बारे में बिजली बोर्ड के आपरेशन विंग के सहायक अभियंता जितेश नेगी ने कहा कि स्वीचयार्ड केबल जल गई है। इसे रिस्टोर करने कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात तक हर हाल में बिजली सेवा बहाल की जाएगी। नुकसान अधिक होने के कारण बिजली सप्लाई रिस्टोर करने में समय लग रहा है।