भेदभाव मामले में मांगी कार्रवाई

कुल्लू — अनुसूचित जाति कल्याण संघ जिला कुल्लू चेष्टा स्कूल में जातीय भेदभाव के मामले  में जांच सही तरीके से न होने पर काफी खफा है। संघ ने शुक्रवार को एडीएम कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को शिकायत की पाती भेज दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी एक महीने तक पुलिस की छूट देने के कारण हाई कोर्ट से बेल लेने में सफल हो गए हैं। संघ ने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपी पाती में कहा है कि आए दिन अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ बहुत से स्कूलों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं और जांच के बाद परिणाम संतोषजनक नहीं आ रहे हैं, जिससे समस्त अनुसूचित जाति वर्ग आहत व सहमा हुआ है। वहीं, राज्यपाल से पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश देने की भी गुहार लगाई है। इस मौके पर अनुसूचित जाति कल्याण संघ के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।