भोजिया से निकले 96 डेंटल डाक्टर

दीक्षांत समारोह में छात्रों को बांटी डिग्री; एचपीयू में समारोह, डीन आरपी लूथरा ने की कार्यक्रम में शिरकत

बद्दी – भोजिया डेंटल कालेज एवं अस्पताल बद्दी के दीक्षांत समारोह में 96 दंत चिक्तिसकों को डिग्रियां प्रदान की गइर्ं। डेंटल कालेज के दीक्षांत समारोह एवं एलुमिनी 2018 समारोह का आयोजन संस्थान के कैंपस में गुरुवार को किया गया। दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के दंत विज्ञान विभाग के डीन डा. आरपी लुथरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व उर्त्तीण हुए स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं। इस दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए , जिनमें हिमाचली नाटी, भांगड़ा ने खूब तालियां बटोरीं।  दंत विभाग शिमला विवि के डीन डा. आरपी लुथरा ने कहा कि वर्तमान में दांतों की बीमारियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और यहां पर पांच साल शोध करके निकले युवा चिकित्सक इन पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने नए चिकित्सकों से आह्वान किया वे ईमानदारी व निष्ठा से लोगों की सेवा करें, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए कई टिप्स भी दिए। कालेज के सचिव विक्रम भोजिया ने कहा कि भोजया डेंटल कालेज एवं अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में लंबे समय से अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाना है। हमारे संस्थान से निकले छात्र देश प्रदेश में कई अहम पदों पर देश समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने युवा दंत चिकित्सकों से कहा कि जिंदगी में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए मेहनत के बूते ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करने में जुट जाएं। इस अवसर पर समारोह के विशेष अतिथि अतिरिक्त डीजीपी पंजाब पुलिस बीके गर्ग ने भी अपने विचार रखे और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को कालेज कैंपस में वार्षिक समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक संध्या के दौरान युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में चेयरमैन राजकुमार गुप्ता, सचिव विक्रम भोजिया, विनीता भोजिया, प्राचार्य डा. अजय छाबडा, एचओडी डा. बलजीत सिंह, कर्नल मनजीत कुमार, डा. गुरनाम सिंह, डा. पुनीत बजाज व डा. पुनीत सिंह तलवार व  शक्ति सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।