मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे शहीद स्मारक का शुभारंभ

ऊना – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला ऊना इकाई द्वारा जनसहयोग से बनाए गए शहीदी स्मारक का उद्घाटन 23 मार्च को एमसी पार्क ऊना में पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएम पाटिल (पीवीएसएम-एवीएसएम) करेंगे। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, नगर परिषद अध्यक्ष ऊना बाबा अमरजोत सिंह बेदी, जिलाधीश विकास लाबरू, एसपी दिवाकर शर्मा, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक रघुबीर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने दी। उन्होंने शहीद परिवार के सदस्यों व दानवीरों से अनुरोध किया है कि इस समारोह में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के 1948 से लेकर अब तक 87 सैनिक शहीद हुए हैं। उनकी स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है। जिसके लिए जिला के समस्त पूर्व सैनिक और दानवीरों के सहयोग से इसका निर्माण संभव हो सका है। यह प्रदेश का पहला स्मारक है, जो कि जनता के सहयोग से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, इसी दिन भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने देश के लिए अपनी शहादत दी थी। समारोह में इन तीनों वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।