महिला का हत्यारोपी दबोचा

By: Mar 17th, 2018 12:50 am

धर्मशाला— शाहपुर क्षेत्र के ठंबा गांव के जंगल में साहनी देवी की हत्या करने के आरोपी कृष्ण को पुलिस ने शुक्रवार को ठारु के जंगलों में दबोचा है। आरोपी बुधवार को साहनी देवी पर हमला कर मौके से फरार हो गया था। दो रातों तक जंगलों में छुपा रहा आरोपी शुक्रवार को मोबाइल ऑन करने पर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पेशे से ट्रक चालक आरोपी कृष्ण इससे पहले भी छोटी-मोटी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। नशे में धुत कृष्ण ने रास्ते में साहनी देवी को देखकर पहले उससे छेड़छाड़ की तथा विरोध करने पर उसका गला दबाया व पत्थर से वार कर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वह जंगलों के रास्ते से होते हुए ठारु के जंगलों में पहुंच गया था, लेकिन मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी कृष्ण दिन के समय में अपने निजी कार्य के लिए शाहपुर बाजार में आया था। दिन भर अपने कार्य निपटाने के बाद वह शाम को अपने घर मनोह की तरफ निकल पड़ा। इस दौरान कृष्ण ने शराब भी खरीदी। घर वापस जाते समय आरोपी के साथ गांव का ही एक स्कूली छात्र भी था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले उसने बच्चे को घर भेज दिया और महिला को अकेला देखकर अपना रास्ता छोड़ श्मशानघाट के  निकट खजूर के पत्ते इकट्ठे कर रही के पास पहुंच गया। शाम को सुनसान जंगल में महिला को अकेला पाकर आरोपी ने उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया और महिला के विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आया। महिला द्वारा सहायता के लिए चिल्लाने पर आरोपी ने पहले गला दबाया और फिर उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। सिर पर पत्थर से जोरदार वार लगने के कारण साहनी देवी बुरी तरह से लहूलुहान हो गई और जोर-जोर से चीखें मारीं, लेकिन सुनसान जंगल होने के कारण साहनी की चीखों पुकार भी किसी के कानों तक नहीं पहुंच पाई और वह वहीं गिर गई। फिर आरोपी कृष्ण कुमार मौके से भाग गया और घर जाने की बजाय मकलोडगंज की तरफ जंगल के रास्ते निकल गया।

आरोपी ने पूछताछ में कबूला गुनाह

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी थी, जिसके तहत गडरिए युवक को भी पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पूछताछ के लिए थाना में बुलाया था। इस पूछताछ के दौरान भी पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे थे, जिसके बाद आरोपी कृष्ण की तलाश आरंभ की थी। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र के करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को कृष्ण कुमार ने मोबाइल ऑन किया था, जिसके चलते पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी को ठारु के जंगलों में दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App