मां शूलिनी के दरबार भक्तों का तांता

सोलन —सोलन के शूलिनी माता मंदिर में रविवार को पहले नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पंहुच कर माथा टेका और अपने व अपने परिवार की कुशलता की कामना की। सुबह से शहर ही अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के दरबार पर श्रद्धालुआें का तांता लग गया। करीब सुबह चार बजे मंदिर के दरबार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। पूरा शहर मां शूलिनी के जयकारों से गूंज उठा। दूर-दूर से भक्तजनों ने माता के दर पर पंहुच कर अपनी मनोकामना की दुआ मांगी।  जानकारी के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शूलिनी माता के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जन-सैलाब माता के दर्शन करने के लिए पंहुचा। भक्तों का उत्साह इतना था कि बाहर तेज धूप होने के बाद भी भक्त जन लंबी लाइन में खड़े होकर माता के नाम के जयकारे लगा रहे थे। हर वर्ग के लोगों ने चाहे व पुरुष हो या फिर महिला, बच्चे व बुजुर्ग सुबह से ही माता के दर पर आने के उत्सुक दिखाई दिए। पहले नवरात्रे के अवसर पर रविवार को क्षेत्र के लोगो ने मां शूलिनी के मंदिर मे जाकर मां दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री के दर्शन कर पूजा-अर्चना की गई। नवरात्र के अवसर को देखते हुए मंदिर को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया,  जो कि देखने में बहुत ही मनमोहक लग रहा है।