मास्टर लक्की के गानों पर झूमा अर्की

अर्की – अर्की तहसील ट्रक आपरेटर यूनियन व सोलन जिला ट्रक आपरेटर को -आपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी के 24वां सालाना समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल मुख्यातिथि थे। उनके यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सभा के अध्यक्ष रतन मिश्रा ने मुख्यतिथि व अन्य आए हुए अतिथियों का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग दोहराई। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने  सभा के अध्यक्ष रतन मिश्रा द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बाघल प्रेस क्लब अर्की को अपनी ऐच्छिक निधि से 31000 रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर देव बाड़ू बाड़ा दाड़लाघाट, देव शिवगण कोटला, देव मंधोड़ कराड़ा घाट, देव मधोड़ वारू देव शाठका जनिया धामी, देव मंदोड़ डठयोग, देव मंदोड़ धामी, देव मंदोड़ संघोई, देव मंदोड़ कोलका, देव हरसंग बड़ोग तथा कडारघाट से माता भीमा काली ने समारोह में पहुंच कर लोगों को सुख व समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हिमाचली गायक हनी नेगी ने अपने ग्रुप के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने पहाड़ी नाटियों व गीत प्रस्तुत कर हिमाचल की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। उन्होंने तेरा मेरा प्यार अडि़य बचपनो रा, नीलिमा तथा अन्य हिमाचली गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व स्थानीय गायक कलाकार मास्टर लक्की ने पंजाबी व सूफी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नाचने पर बाध्य कर दिया। आयोजकों द्वारा समारोह में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।