मिश्रवाला में पुलिस का पहरा

जलसे को लेकर उपजा विवाद, एएसपी ने खुद संभाला मोर्चा

पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के मिश्रवाला स्थित मदरसे में एक समुदाय के दो गुटों में सालाना जलसे के आयोजन को लेकर उपजे विवाद के बाद पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। व्यवस्था का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने खुद संभाला हुआ है। जानकारी के मुताबिक समुदाय का एक पक्ष मदरसे में जोड़ यानी धर्म प्रचार सम्मेलन को लेकर अड़ा हुआ है। इस पक्ष का कहना है कि पिछले 22 सालों से जोड़ का प्रोग्राम मदरसा कादरिया में चल रहा। ऐसे में कहीं और जोड़कर पाना मुश्किल है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मदरसे में 21 से 28 मार्च तक पौने तीन सौ बच्चों के पेपर होने हैं और वार्षिक पारितोषिक समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों हाफिजे कुरान डिग्री से सम्मानित किया जाना है ,जो पहले से ही तय है। ऐसे में बच्चों के पेपर के बीच मदरसे में तीन दिन तक चलने वाले जोड़ से बच्चों के भविष्य को खराब कर सकता है। मामले की संगीनता को देखते हुए जिलाधीश सिरमौर ललित जैन और एसपी सिरमौर रोहित मालपानी भी पांवटा साहिब का दौरा कर चुके हैं और एक पक्ष को मदरसे के आसपास कहीं अन्य स्थान पर कार्यक्रम करने का आह्वान कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले का समाधान नहीं हुआ है। मंगलवार को दोनों पक्षों को पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया था, जिस कारण एसडीएम कार्यालय व नगर की मस्जिदों के पास भी पुलिस की सुरक्षा कड़ी की गई थी। मिश्रवाला में यह कार्यक्रम  24 से 26 मार्च तक आयोजित किया जाना है। उधर, इस बारे एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में माहौल शांतिपूर्ण है।