‘मिस हिमाचल-2018’ सेमीफाइनल 14 मार्च से

By: Mar 11th, 2018 9:35 pm

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से धर्मपुर के बाबा रिजॉर्ट में चलेगा दौर, गोल्डन ऑडिशन का भी मौका

सोलन – ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की बेहतरीन प्रस्तुति मिस हिमाचल 2018 का सेमीफाइनल मुकाबला धर्मपुर स्थित बाबा रिसोर्ट में होगा।  14 व 15 मार्च को  हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों से आई 160 युवतियां रैंप पर अपनी प्रतिभा का प्र्रदर्शन करेंगी। इस दौरान 14 मार्च को  प्रदेश की ऐसी युवतियों के लिए गोल्डन ऑडिशन भी रखा गया है जो किसी वजह से ऑडिशन में भाग नहीं ले पाईं थी। ऑडिशन के दौरान यदि चयन होता है तो इन युवतियों को सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को कई राउंड से गुजरना पड़ेगा। गौरतलब है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ में भाग लेने के लिए युवतियों को वर्ष भर इंतजार रहता है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑडिशन करवाए गए थे। सभी फाइनलिस्ट मॉडल के नाम ‘मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में भी प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी ‘मिस हिमाचल’ का फेसबुक देख सकती हैं। ‘मिस हिमाचल’ के फेसबुक पर इस प्रतियोगिता से संबंधित प्रत्येक प्रकार की जानकारी अपलोड की गई है।

यह रहेगा शेड्यूल

ऑडिशन में प्रदेश की 350 से अधिक युवतियोंं ने भाग लिया था। 160 युवतियों का चयन सेमीफाइनल मुकाबले के लिए किया गया है। 14 मार्च को बाबा रिसोर्ट धर्मपुर में  पालमपुर, सुंदरनगर, उना व हमीरपुर की युवतियों में सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इसी प्रकार 15 मार्च को  धर्मशाला, सोलन व शिमला में आडिशन देने के लिए आई युवतियों के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला करवाया जाएगा।

इनका मिल रहा सहयोग

‘मिस हिमाचल 2018’ को जी लेबोरेट्रिज माई फेयर  द्वारा  प्रायोजित किया गया है, जबकि इस प्रतियोगिता के सह प्रायोजक बुद्धामल एंड संस ज्वेलर्स पालमपुर, हिमाचल टूरिज्म, रतन सिंह सर्राफ एंड संस मंडी,  दि स्टडी एक्सप्रेस, डिवेंचर रिसोर्ट कंडाघाट, भानु,  दि रायल पालमपुर,  लार्ड महावीरा नर्सिंग कालेज एंड  अस्पताल नालागढ़,  बी फिट ग्रुप देहरादून,  दि कृष्णा होटल धर्मशाला,   डा. राघव इंप्लांट क्लीनिक कांगड़ा,  पीएनबी शिमला, एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट ओच्छघाट,  मिनर्वा स्टडी सर्कल बिलासपुर,  डयूक भूटिको कुल्लू शाल्स, महर्षि मार्कंडेश्वर विवि कुम्हारहट्टी सोलन, केसविला कंट्री होम कुल्लू, अमर फोटो स्टूडियो क यूनीकेशन पालमपुर, हाट चिल्ली कांगड़ा, शंकर ऑटो सेल्स कांगड़ा,  हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नूरपुर, कुदरत हार्डवेयर पालमपुर हैं। बाबा रिसोर्ट, धर्मपुर द्वारा सेमीफाइनल मुकाबले को प्रायोजित किया गया है।

तीन राउंड से होगी हुनर की परख

सेमीफाइनल मुकाबले में कुल तीन राउंड होंगे। पहला वॉक राउंड होगा, जिसमें युवतियों को ब्लैक कलर की कोकटेल ड्रेस पहननी होगी।  दूसरा परिचय राउंड होगा। इस राउंड में युवतियों को अपने बारे में बताना होगा। इसी प्रकार तीसरा टेलेंट राउंड होगा। इस राउंड में युवतियां अपने  किसी भी टेलेंट को स्टेज पर पेश कर सकती हैं। नृत्य, गायन, पेंटिंग, कविता या फिर अन्य किसी भी प्रकार का टेलेंट स्टेज पर पेश किया जा सकता है। इस राउंड में प्रत्येक प्रतिभागी को दो मिनट का समय दिया जाएगा। इस राउंड में ड्रेस अपनी इच्छा अनुसार पहनी जा सकती है। दो दिनों तक चलने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान 20 युवतियों का चयन फाइनल मुकाबले के लिए किया जाएगा, जबकि दस फैशन मॉडल भी इस प्रतियोगिता के दौरान चुनी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App