मेडिकल कालेज को मिलेंगे 54 फ्लैट्स

नगर परिषद हमीरपुर ने भेजा जवाब, ईओ ने किया खुलासा

हमीरपुर  – हमीरपुर मेडिकल कालेज की निगाहें अब गरीबों के आशियानों पर टिक गई हैं। शहर में गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट्स को प्रदेश सरकार ने अपने अधीन लेने के लिए हाल ही में नगर परिषद को पत्र भेजा था। लिहाजा नगर परिषद को मिले इस पत्र के बाद विभाग ने सरकार को अपना जवाब भी भेज दिया है। इसमें नगर परिषद ने शहर की हथली खड्ड में बनाए गए 72 आशियानों में से 54 फ्लैट्स मेडिकल कालेज हमीरपुर को देने का फैसला लिया है। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने मेडिकल कालेज के लिए अपने आवास देने का प्रस्ताव बुधवार को संपन्न हुई विभाग की बैठक में पारित किया गया है। यह 54 फ्लैट्स मेडिकल कालेज को बेचे जाएंगे। सरकार को भेजे गए प्रोपोजल के तहत नगर परिषद ने मेडिकल कालेज से एक आशियाने की कीमत दस लाख रुपए मांगी है। यानी स्वास्थ्य विभाग को 54 फ्लैट्स के करीब पांच करोड़ 40 लाख रुपए नगर परिषद को देने होंगे। बहरहाल नगर परिषद 72 फ्लैट्स में से केवल 18 को ही अपने आधीन लेगी, जबकि बाकी 54 फ्लैट्स मेडिकल कालेज को आवास के रूप में देगा। हमीरपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए इन फ्लैट्स को आवास के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हिमुडा द्वारा नगर परिषद के लिए बनाए गए इन फ्लैट्स में अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में इस बिल्डिंग में केवल लोरिंग व रेनोवेशन का कुछ कार्य शेष बचा है। संभावनाएं जताई जा रही है कि इसी साल हमीरपुर मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू हो सकती है। बता दें कि मेडिकल कालेज को लेकर मेडिकल काउंसिलिंग ऑफ  इंडिया की टीम इस माह के अंत तक क्षेत्रीय अस्पताल में आधारभूत ढांचे समेत अन्य सुविधाओं की जांचने आने वाली है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन आशियानों की मांग ने हमीरपुर में मेडिकल कालेज खुलने की संभावनाएं फिर तेज कर दी है।