मेडिटेशन से थकान उतार रहीं कंगना

मनाली में 26 तक सुकून के पल बिताएंगी बालीवुड क्वीन

मनाली, केलांग— शांत वादियों में पली-बड़ी कंगना रणौत आज भले ही बालीवुड की चकाचौंध में बस गई हों, लेकिन आज भी कंगना को शांत वादियों में रहना बेहद पसंद है। यही कारण है कि फुर्सत के क्षण मिलते ही कंगना अब बचपन के आशियाने तो नहीं, लेकिन अपने सपनों के आशियाने में जरूर पहुंच रही हैं। बालीवुड में जब कंगना ने पहला कदम रखा था और ‘गैंगस्टर’ मूवी में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई थी तो कंगना ने मीडिया के सामने मनाली को अपना सबसे पसंदीदा स्थल बताया था। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत भागदौड़ वाली जिंदगी को कुछ दिन मुंबई में छोड़ मनाली के सिमसा में बनाए नए घर कार्तिकेय निवास में सुकून के लिए फिर से पहुंच गई हैं। हालांकि कंगना को मनाली से लौटे चंद ही दिन हुए थे कि शूटिंग पूरी होने के बाद मेडिटेशन के लिए मनाली आ गईं। 26 मार्च तक मनाली में कंगना के रुकने का कार्यक्रम है। इसी दौरान वे मेडिटेशन से तनाव दूर करेंगी। सिमसा में बने अपने नए घर कार्तिकेय में कंगना रणौत इस बार अकेली अपनी असिस्टेंट के साथ पहुंची हैं। ऐसे में वे अगले कुछ दिन तक अपने दोस्तों से भी दूर रहेंगी। कंगना के पिता अमनदीप रणौत का कहना है कि उनकी बेटी ने हाल ही में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। अब थकान के चलते कुछ दिन वह मेडिटेशन कर खुद को तरोताजा करना चाहती हैं। मनाली की हसीन वादियों में कंगना के बने आशियाने में इस बार कंगना के साथ परिवार का फिलहाल कोई सदस्य मौजूद नहीं है। उनके पिता की मानें तो 23 मार्च को कंगना का जन्मदिन भले ही इस बार धूमधाम से न मनाने की बात उनकी बेटी ने कही हो, लेकिन आस्था में विश्वास रखने वाली कंगना रणौत पूजा-पाठ कर ही अपना जन्मदिन मनाएंगी। कंगना ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में भाग ले हिमाचल के प्रति पे्रम जाहिर करते हुए व खासकर मनाली की सड़कों की खस्ताहालत को लेकर सीएम जयराम पर सवाल दागे थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन भी खुद को बताया था।

बहन-भांजे के लिए भी बनाएंगी आशियाना

कंगना जल्द ही अपनी बहन व भांजे पृथ्वी को भी अपने साथ ही रखना चाहती हैं। इसके लिए बाकायदा बहन रंगोली के भी सपनों का आशियाना तैयार कर दिया जाएगा। कंगना यहां कुछ समय से मनाली के सिमसा गांव में जमीन तलाश रही हैं, जहां कुछ होटल मालिकों से भी कंगना के कुछ लोगों ने बात की है, जिन्होंने पहले कंगना को सिमसा गांव में जमीन दिलाने में मदद की है। नाम न छापने पर यहां कंगना रणौत की ओर से जिन लोगों ने जमीन के लिए जिस व्यक्ति से आवेदन किया था, उन्होंने बताया कि उनसे जमीन देने की बात कही गई, क्योंकि कंगना अपनी बहन व भांजे को भी अपने साथ घर बनाना चाहती है, लेकिन कुछ लोगों ने जमीन बेचने से मना कर दिया है। अपनी बहन से प्यार करने वाली कंगना रणौत को भांजे से भी खासा स्नेह है। भांजे के पैदा होने के बाद से कंगना उसे अपने सबसे करीब मानती हैं।