मोसूल में मारे गए युवकों के परिजनों को चार-चार लाख

By: Mar 22nd, 2018 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मदद का ऐलान, फोन पर पीडि़त परिवारों से की बात

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को इराक के मोसूल में आतंकियों द्वार मारे गए चार हिमाचलियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। ये हिमाचली वर्ष 2014 से लापता 35 अन्य भारतीयों के साथ शामिल थे, जिनका केंद्र सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद भी पता नहीं लगाया जा सका। इन चार हिमाचलियों में तीन कांगड़ा तथा एक मंडी जिला से था। मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। श्री ठाकुर ने पीडि़त परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की और कहा कि इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कांगड़ा जिला के धर्मशाला के निकट पासू गांव के स्व. अमन के बड़े भाई रमन, लंज के स्व. इंद्रजीत सिंह के पिता परदेसी राम, फतेहपुर के स्व. संदीप कुमार के पिता दिलावर सिंह तथा मंडी जिला की ग्राम पंचायत बायला के स्व. हेमराज के पिता बेलीराम से बातचीत की। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि मानवता के प्रति क्रूरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी सभी द्वारा निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन्हें खोजने तथा जीवित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए, परंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि यह सभी अपने परिवारों के सदस्यों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए आजीविका कमाने विदेश गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App