मौसम साफ, नहीं हुई उड़ान

कुल्लू में फंसे कई लोग, दिक्कतें झेलने को हुए मजबूर

मनाली-केलांग  – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए पिछले लंबे समय से एक बार फिर हवाई सेवा न होने के चलते यहां कुल्लू में अनेक लोग फंस चुके है। जो कि हवाई सेवा का होने का इंतजार कर रहे है। शुक्रवार को मौसम साफ होने पर लाहुलवासियों को उम्मीद थी कि लाहुल के लिए हवाई सेवा हो जाए, लेकिन अभी भी हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है, बता दें कि शानिवार के लिए पहली उड़ान स्टीगंरी, दूसरी उड़ान उदयपुर, तीदीं के  हुई है। हालांकि दूसरी और रोहतांग दर्रा को तेजी से बीआरओ बहाल करने में जुटा है, लेकिन गत रोज हुई ताजा बर्फबारी के बाद से बीआरओ को भी मार्ग वहाली का कार्य यहां रोकना पड़ा। ऐसे में लोगों ने मन बना दिया है कि वह अब पैदल की दर्रा पार कर लेंगे, लेकिन अभी पैदल जाने की भी अनुमति प्रशासन की और से किसी को भी नहीं है, लेकिन हवाई सेवा न होने के चलते लोग काफी अधिक हताश है। रोजाना की हवाई सेवा कार्यालय के लोग चक्कर काटते रहते है। जिस कारण से लोग अब हताश हो चुका है। यही नहीं बहुत से अधिकारी व कर्मचारी भी जिले से बाहर है। हालांकि कुछ अधिकारी यहां रोहतांग टनल से होकर दर्रा पार कर रहे है, लेकिन लोगों को रोहतांग टनल से आने से अनुमति नहीं मिल पा रही है, जिससे लोग हताश हो है। स्थानीय लोग हीरा लाल, संगीता शाशनी, बलदेव ठाकुर, राम लाल, जय राम का कहना है कि  सर्दियों में हर बार हेलिकाप्टर अधिकतर समय खराब रहता है। जबकि सरकार को मालूम है कि सर्दियों में लोगों को किस तरह से हवाई सेवा न होने पर दिक्कत झेलनी पड़ती है। पिछले कुछ दिनों से हेलिकाप्टर को सर्विस के लिए भेजा गया है। सही कह जनता को ठगा जा रहा है। लाहुलवासियों का कहना है कि सर्दियों में जनजातीय लोगों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ती है। दूसरी और बताया जा रहा है कि हेलिकाप्टर ठीक हो चुका है, लेकिन अभी तक शेड््यूल लाहुल के लिए जारी नहीं किया गया है।