यशवंत विहार में पानी को मची हाहाकार

नाहन —नाहन शहर में विकसित हो रहे यशवंत विहार व बनोग क्षेत्र के लोगों को गर्मी के मौसम से पहले ही पीने के पानी की समस्या से झकझोर कर रख दिया है। मजबूरन यशवंत विहार कालोनी के लोगों ने आईपीएच विभाग के मंडल नाहन के अधिशाषी अभियंता को एक शिकायत सौंपी। शिकायत में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कहा है कि नाहन क्षेत्र के साथ लगते बनोग व यशवंत विहार कालोनी के क्षेत्र में पीने के पानी की अनियमित पानी की सप्लाई की बजह से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में मात्र 15 से 20 मिनट के के लिए पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर दी जाती है, जिस बजह से लोगों को मात्र चार से पांच बाल्टियां ही पीने के पानी की उपलब्ध हो पाती हैं। ऐसे में लोग पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों में शामिल गीता राम तोमर, कमल प्रकाश, राजेंद्र ठाकुर, शांति देवी, हिमवंती तोमर, रतन लाल, प्रेमपाल, शशी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि जिस ब्रांच से लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं उस ब्रांच में करीब 25 कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि इसकी क्षमता मात्र दस से 12 कनेक्शन की है। वहीं नए कनेक्शन भी लगातार दिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन लाइन में से नए कनेक्शन का आबंटन तुरंत बंद किया जाए तथा पानी के वितरण की नई लाइन बिछाकर कनेक्शनों को आबंटन आधा-आधा किया जाए। यही नहीं पानी की सप्लाई भी अलग-अलग समय में दी जानी चाहिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार विभाग के अधिशाषी अभियंता को पेयजल आपूर्ति के अनियमित सप्लाई को लेकर शिकायत की जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते सप्ताह लगातार 10 से 15 मिनट ही पानी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों में भारी गुस्सा विभाग के प्रति पैदा हो गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस बारे में लिखित व मौखिक रूप से शिकायतें की जा चुकी हैं, परंतु दिन प्रतिदिन पीने के पानी की समस्या यशवंत विहार व बनोग में विकराल रूप लेती जा रही है। ऐसे में यदि शीघ्र ही पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय निवासी मजबूरन कठोर कदम उठाने को बाध्य हो जाएंगे।