राजधानी में गूंजे मां के जयकारे

शिमला  – राजधानी शिमला में माता के मंदिरों में गुरुवार को पांचवें नवरात्र में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंद माता की पूजा अर्चना की गई। भक्तजनों ने मंदिरों में पहुंचकर मां की विधिवत पूजा अर्चना कर जीवन में सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। मंदिरों में भक्तजनों के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।  शिमला में गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहा। इस दौरान रूक-रूककर बारिश होती रही। मगर इसके बावजूद माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के कालीबाड़ी माता मंदिर सहित ढिंगूधार माता मंदिर, तारादेवी और पधाई माता मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिरों में माहौल भक्तिमय बना रहा। पांचवें नवरात्रे    पर माता के मंदिरों में कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तजनों से प्रसाद ग्रहण कर मां से जीवन मेें सुख-समृद्धि की कामना की।