राजा का बाग का चेतन दिल्ली में दिखाएगा हुनर             

जसूर – राजा का बाग स्कूल के छठी कक्षा के छात्र चेतन शर्मा पुत्र संजीव कुमार का चयन स्पेस ओलंपियाड बोर्ड परीक्षा 2017-18 के अंतिम चरण चरण के लिए हुआ है।  चेतन शर्मा 22 से 24 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में विज्ञान प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद में देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मध्य विज्ञान सम्मेलन में भाग लेगा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक भटनागर, प्रबंधक राम किशोर महाजन और प्रधानाचार्य सुमन शुक्ला ने होनहार छात्र को शुभकामनाएं दीं।